महिला को बच्चे ना होने पर दिया तलाक, ससुरालियों ने निकाला घर से बाहर 

महिला को बच्चे ना होने पर दिया तलाक, ससुरालियों ने निकाला घर से बाहर 

 

मुरादनगर। सरकारें  महिला सशक्तिकरण के लिए कितने भी कानून बना ले  लेकिन कुछ हट धर्मी लोग अभी भी अपनी मनमानी कर रहे हैं। महिला के बच्चे पैदा ना होने पर पति ने तलाक, तलाक, तलाक कह दिया। ससुरालियों ने महिला से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ शिकायत की है। थाना क्षेत्र की एक काॅलोनी निवासी महिला की शादी को 10 वर्ष हो गए।

इस बीच उसके बच्चा पैदा नहीं हो सका। आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष उसे बांझ कहकर प्रताड़ित करते हैं। आए दिन उससे मारपीट करते हैं। पति ने उसे तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह दिया है। ससुरालियों ने उसके साथ यमारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित महिला का कहना है कि वह कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही है।

लेकिन ना तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है और न तीन तलाक देने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। तीन तलाक कानून बनने के बाद मुरादनगर क्षेत्र में कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। एक - दो मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की और आरोपियों को जेल भी भेजा। लेकिन अब ऐसी पीड़िता ही थाने के चक्कर काट रही हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित