मनाया गया बर्ड वाचिंग एवं अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस

मनाया गया बर्ड वाचिंग एवं अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस

 

मुरादनगर। ग्राम मौहम्मदपुर आमद बागपत मतौर आरक्षित वन ब्लाॅक में बर्ड वाचिंग एवं अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस पर वन विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष गोयल ने कहा कि पर्यावरण बचाने में पशु-पक्षियों का भी बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए पशु-पक्षियों का भी पोषण और संरक्षण करना होगा। हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधों लगाने होंगे जिससे पक्षियों का आशियाना बन सके। हम सभी को इसके लिए जागरूक होना चाहिए। गर्मी आ रही है सभी को अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी व दाना की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि चिड़ियों की संख्या में वृद्धि हो सके। 


 

वन दरोगा लटूर सिंह ने बताया कि जनवरी से मार्च तक प्रवासी पक्षी भारत आते है। क्योंकि कई देशों में इस समय में बर्फबारी होने के बाद पानी की कमी हो जाती है तो वहाँ के पक्षी भारत की ओर आ जाते हैं। गोष्ठी के उपरांत उपस्थित जनों व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने दूरबीन से पक्षियों को देखा तथा पक्षियों के बारे में जानकारी ली।

संचालन वन रक्षक मुकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर संजीव कुमार, श्याम बिहारी, महेंद्र प्रताप, दिलीप तिवारी, सतवीर पंवार, पर्यावरण प्रेमी सुशील त्यागी,  देवेन्द्र कुमार यादव ग्राम प्रधान मतौर, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह,  धर्मवीर, सेन्सरपाल सुभाष आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित