नगर पंचायत निवाड़ी मोदीनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

नगर पंचायत निवाड़ी मोदीनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न


गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में रत्नेश  कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर   तहसील विधिक सेवा समिति तहसील मोदीनगर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में नगर पंचायत निवाड़ी बरात घर मोदीनगर गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।



शिविर की अध्यक्षता श्रीमती विमला देवी चेयरमैन नगर पंचायत निवाड़ी मोदीनगर गाजियाबाद ने की। संचालन शहजाद अली ने किया। शिविर में उपस्थित, महेश यादव नामित अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को  जागरूक किया गोल्डन कार्ड का वितरण करते हुए टैली लाॅ पोर्टल का विमोचन किया गया। बबीता त्यागी क्षेत्रीय लेखपाल तहसील मोदीनगर के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं नेशनल पेंशन स्कीम सीएससी पर संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में उपस्थित बी गिरी वरिष्ठ परामर्शदाता, सत्यनारायण भूतपूर्व वरिष्ठ परामर्शदाता एवं कमालुद्दीन कनिष्ठ परामर्शदाता ज्ञान ज्योति वित्तीय साक्षरता केंद्र गाजियाबाद वितीय साक्षरता की जानकारी दी। शिविर का संचालन कर रहे शहजाद अली के द्वारा टैली ला योजना, उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा संचालित यूपी cop एप्स एवं जनसुनवाई ऐप, की जानकारी उपलब्ध कराई  शिविर में उपस्थित नगर पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों को प्लास्टिक बंद करने की शपथ दिलाते हुए उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार बोर्ड के द्वारा संचालित आदि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर में शिविर का समापन विमला देवी चेयरमैन नगर पंचायत निवाड़ी मोदीनगर द्वारा धन्यवाद देकर किया गया। शिविर में गायत्री देवी एएनएम, विपिन त्यागी मंडल अध्यक्ष,चंद्रपाल लेखपाल, मोदीनगर व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित