पूरे जनपद में 14000 मरीजों का उपचार कर स्वास्थ्य मेलों का जनता को पहुंचाया गया लाभ

सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का जन जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद के सभी 65 स्वास्थ्य केंद्रों पर सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य मेलों का आयोजन संपन्न


उत्तर प्रदेश सरकार के  मंत्री अतुल गर्ग के द्वारा मिर्जापुर एवं विजय नगर में पहुंचकर स्वास्थ्य मेलों का फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया शुभारंभ। विधायक सुनील शर्मा के द्वारा महाराज पुर में स्वास्थ्य मेले का किया गया उद्घाटन


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का स्थल निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।



गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन जन तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज जनपद गाजियाबाद के सभी 65 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। जहां पर 14000 मरीजों को इलाज कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाया गया है।



उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अतुल गर्ग के द्वारा मिर्जापुर एवं विजयनगर स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर विधिवत रूप से फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का आयोजन उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे प्रदान किए।



इसी प्रकार विधायक सुनील शर्मा के द्वारा महाराजपुर फर्स्ट में स्वास्थ्य मेले का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान राजनगर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर स्वास्थ्य मेले का स्थल  निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए ताकि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंच सके।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य मेलों में 14000 मरीजों के द्वारा अपना इलाज संभव कराया गया है। उन्होंने बताया कि 346 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। 550 मरीजों को उच्च चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य मेलों के अवसर पर 2000 मरीजों के खून की जांच करते हुए सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जन जन तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित