राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग ने घंटाघर रामलीला मैदान में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्रारंभ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग ने घंटाघर रामलीला मैदान में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्रारंभ


गाज़ियाबाद। इस स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि मेले में कोई भी मरीज पहुँच कर अपने स्वस्थ की जांच करा सकता है और विशेषज्ञों से सलाह ले सकता है मेले में बीमारी से सम्बंधिक जांचे भी निःशुल्क की जायेगी।



मा0 मंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य से सम्बन्धी अनेको योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं। इन योजनाओं से सम्बंधित अधिकारी मेले में बैठे हैं। आप सभी इन से जानकारी लेकर इन योजनाओं का लाभ ले सकते है। अतुल गर्ग ने मेले में आये व्यक्तियों से मिल कर उन के हाल जाने।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन0के0 गुप्ता ने बताया आज स्वास्थ्य मेले के प्रथम दिन 1423 मरीजों ने पंजीकरण किया जिसमें 113 ने हीमोग्लोबिन, 162 ने शुगर, 42 ने ईसीजी, 119 ने फिजियोथेरेपी,112 ने आँखों, 26 ने कान की जांच करायी। मेले में 56 लोगो ने कन्या सुमंगला योजना, 11 ने दिव्यांग प्रमाणपत्र, 22 ने गोल्ड कार्ड भी बनवाये। ओपीडी में मरीजों की जाँच कर दवाईयां भी दी गयी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित