सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुरू

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कर कमलों द्वारा मेले का किया गया शुभारंभ


जन सामान्य आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में निशुल्क इलाज करा सकेंगे संभव, सरकार की योजना का मिलेगा लाभ


गाज़ियाबाद। माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गाजियाबाद के अंतर्गत जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं  के लाभ पहुंचाने हेतु दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य मेले का आयोजन  जानकी भवन, रामलीला मैदान, घंटाघर, गाजियाबाद मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए आज इस दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है।



इस स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को स्वास्थ्य  योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाए और आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, कन्या सुमंगला योजना  जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस मेले के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों के बारे में भी अवगत कराया जाएगा जिससे लोग  अपने जीवन में हो रही परेशानियों को दूर कर सकें। स्वास्थ्य मेले में आमजन के लिए विकलांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, अल्ट्रासाउंड,  ई0सी0जी0, खून की जांच, समस्त रोगों का चिकित्सकीय परामर्श एवं  निशुल्क दवा वितरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि  इस मेले के द्वारा यहां पर जांच, उपचार एवं बचाव सहित समस्त स्वास्थ संबंधी सुविधाओं को एक बैनर तले रखा गया है।



इसमें संचारी रोग/गैर संचारी रोग जिसमें स्कूल की बच्चियां का हिमोग्लोबिन की जांच हो रही है, दांत और आंख की जांच आयुष्मान के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में अब तक कन्या सुमंगला योजना के 25 रजिस्ट्रेशन हो गए है, बाकी और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं  के भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने क्षेत्र के जनसामान्य का आह्वान किया है कि स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। आयोजित स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

इमाम हुसैन की विलादत,फ़ज़ीलत और शहादत पर एक नज़र

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित