उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जनपद के 65 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन संपन्न

उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जनपद के 65 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन संपन्न


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के 165 चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सकों के द्वारा 10244 मरीजों का इलाज किया संभव, 533 गोल्डन कार्ड बनाने की की गई कार्यवाही, 122 मरीजों को उच्च मेडिकल संस्थान हेतु किया गया रेफर



गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जनपद में जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के गुप्ता एवं उनके सहयोगी अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आज जनपद के 65 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन संपन्न किया गया है। ज्ञातव्य हो कि सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में स्वास्थ्य योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद के सभी 65 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 165 चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया।



उन्होंने बताया कि आयोजित मेले के दौरान 10224 मरीजों को इलाज उपलब्ध कराते हुई सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 533 गोल्डन कार्ड बनाने की कार्रवाई जन स्वास्थ्य मेले में सुनिश्चित की गई है।



इसी प्रकार 122 मरीजों को उच्च मेडिकल संस्थान के लिए रेफर किया गया है ताकि सरकार की योजनाओं का  उन्हें लाभ प्राप्त हो सके और सभी का इलाज संभव हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि आयोजित किए गए मेले में 56 टीवी के संभावित मरीजों की खोज की गई है जिनका इलाज संभव कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित