विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व समस्त अधिकारीगण अपने अपने विकास कार्यक्रमों को गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण नियमित रूप से अपने कार्यालयों में उपस्थित होकर समय पर करें जनसुनवाई


सरकार के आइजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए निराकरण। सरकार के द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य मेलों का विभागीय अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर किया जाए प्रचार-प्रसार हैंडबिल्स प्रकाशित कराते हुए जनता में कराएं प्रचार 


गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद गाजियाबाद में विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने एवं गुणवत्ता परक रूप से निर्धारित समय अवधि के भीतर विकास कार्यों को संपादित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, ताकि विकास कार्यक्रमों का लाभ सरकार की मंशा के अनुरूप जनमानस को शीघ्रता के साथ उपलब्ध हो सके।



इस उद्देश्य के लिए आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सभागार में विकास कार्यक्रमों की मासिक बैठक में गहन समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विकास कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाकर वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व सभी कार्यक्रमों को पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होकर जनसुनवाई का कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की मंशा के अनुरूप संभव हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के आईजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जो जन शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उसके संबंध में अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए गुणवत्ता के साथ प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।


जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत राज विभाग के अधिकारीगण एवं नगर निगम से संबंधित अधिकारी गणों के द्वारा स्वच्छता को लेकर नियमित रूप से विशेष अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 18 तारीख से बोर्ड की परीक्षा का शुभारंभ हो रहा है सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छता की विशेष कार्रवाई संबंधित अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की परीक्षा कक्षा में बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से दवाई का छिड़काव संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।


जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी गण बोर्ड परीक्षा के दौरान नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे लोकल स्तर पर आने वाले ब्रेकडाउन को कम से कम करने की कार्यवाही विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जो स्वास्थ्य एवं पोषण मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उनके संबंध में जनता के बीच व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिक अधिक से अधिक आयोजित होने वाले मेलों का लाभ उठा सकें। इस संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हैंडबिल्स का प्रकाशन कराते हुए जनता के बीच वितरण सुनिश्चित कराया जाए, ताकि सरकार के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक जनसामान्य पहुंचकर लाभ उठा सकें।


जिलाधिकारी ने विकास से जुड़े हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा विकास कार्यों में गतिशीलता लाकर मार्च तक सभी कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के संबंध में निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित समय अवधि के भीतर सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत लाभ परियोजनाओं में अधिकतर योजनाएं कंप्यूटर के माध्यम से जनसामान्य को उपलब्ध कराई जा रही हैं। अतः इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए और छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की विशेष कार्यवाही विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनपद में बोर्ड की परीक्षा शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन संपन्न कराई जाएगी, इस कार्य में जो अधिकारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं उनके द्वारा परीक्षा के दौरान शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नकल विहीन बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने की कार्रवाई सभी अधिकारियों के द्वारा की जाएगी।


इस अवसर पर जिला अधिकारी के द्वारा कर करेत्तर के संबंध में समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली के लिए राजस्व विभाग एवं नगरपालिका क्षेत्रों में व्यापक राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित करने के निर्देश भी दिए गए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा सुनिश्चित किया गया। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक पीएम दीक्षित, जिला विकास अधिकारी बालचंद त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी धीर सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण तथा निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित