वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष के संबंध में बैठक संपन्न

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन मे कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष के संबंध में बैठक संपन्न


समस्त संबंधित अधिकारियों को बहुत ही दृढ़ता के साथ इस कार्यक्रम को संचालित करने के दिए गए निर्देश



गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा छूटे हुए 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने के उद्देश्य से मिशन इंद्रधनुष अभियान जनपद में संचालित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमें छूटे हुए 2 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं को भी इस अभियान के अंतर्गत टीकाकरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अतः समस्त अधिकारीगण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अपने अपने स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे और चलने वाले अभियान के दौरान गांव गांव एवं शहर के मोहल्लों मोहल्लों में छूटे हुये बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने की कार्रवाई करने के लिए सभी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ सभी छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्राप्त हो सके।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम विभाग की आंगनवाड़ी, जनपद के सभी राशन डीलर, अध्यापक गण एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों के द्वारा अपनी एएनएम का सहयोग करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाकर सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षा विभाग, कार्यक्रम विभाग, आपूर्ति विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित