दिल्ली का दंगा देश के माथे पर एक कलंक - डॉक्टर अयूब सर्जन

दिल्ली का दंगा देश के माथे पर एक कलंक - डॉक्टर अयूब सर्जन


पीस पार्टी ने दंगा पीड़ितों के लिए जारी की हेल्पलाइन



दिल्ली। (मौ० मुशाहिद) कुदरत ने यह जीवन दुनिया में मानव सेवा के लिए दिया है और यही सबसे बड़ा धर्म है। जीवन को मानवता के लिए समर्पित करना ही सच्ची मानव सेवा है। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयोग सर्जन दिल्ली स्थित दंगा प्रभावित क्षेत्र मुस्तफाबाद, ईदगाह दंगा पीड़ित कैंप पहुंचे और मरीजों को देखा व दवा वितरण करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। डॉ० अयूब सर्जन वहां कैंप में मरीजों को देखा और दवा वितरण करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को भरपूर सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने दंगों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली का दंगा देश के माथे पर एक दाग़ है। जहां दंगों को लेकर पूरी दुनिया देश को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है वहीं संयुक्त राष्ट्र की मानव अधिकारी इकाई को हस्तक्षेप कर उच्चतम न्यायालय में रिट दायर करना पड़ा।



इधर सरकार अपने समर्थक संप्रदायिक चारों दंगा भड़काने वाले कपिल मिश्रा आदि को कई श्रेणी की सुरक्षा देकर उनका पूरी तरह बचाव कर रही है।  पुलिस पक्षपात कर केवल बेगुनाह को जेल भेज रही है जबकि भाजपा व और इससे संबंधित आरोपियों को जेल भेजने के सापेक्ष उन्हें खुला छोड़ दिया गया है। यह दंगा भाजपा भारत का सुनियोजित षड्यंत्र है। इसी षड्यंत्र के तहत सीएए, एनआरपी, एनआरसी के विरोध प्रदर्शन को बदनाम करने के लिए उक्त दंगा कराया गया। जिससे सबसे अधिक मुसलमान मारे गए और उनकी करोड़ों की संपत्ति को जला दिया गया। पीस पार्टी बिना भेदभाव के दंगा पीड़ितों का हर संभव सहयोग करेगी वह इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9919 1111 69 पर संपर्क करें। पार्टी दिल्ली दंगों में गुमशुदा लोगों को तलाश करने में लोगों की मदद करेगी। जिसके लिए उक्त हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी के लिए कॉल कर सकते हैं। दंगों में मारे गए लोगों के लिए सरकार से माकूल मुआवजा दिलवाएगी। दिल्ली दंगों पर किसी भी नागरिक के पास कोई प्रमाण ऑडियो वीडियो के रूप में उपलब्ध है तो उक्त हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी दें व राहत शिविर में चिकित्सा सेवा के लिए कॉल करें, जहां उनके उपचार की व्यवस्था होगी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित