गैस कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं के लिए लेकर आ सकती हैं राहत भरी खबर - विनोद जिंदल

गैस कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं के लिए लेकर आ सकती हैं राहत भरी खबर - विनोद जिंदल



मुरादनगर। सरकार द्वारा कोरोना को लेकर आहूत लॉक डाउन के दौरान सरकार व सामाजिक संगठन लोगों की भरपूर मदद कर रहे हैं। ऐसे में गैस कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर लेकर आ सकती हैं। गैस कंपनियां लॉक डाउन के दौरान लोगों को विशेष योजना के तहत निशुल्क गैस उपलब्ध करा सकती हैं। इस बारे में भारत गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्स जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने बताया कि इस बारे में अभी तक कंपनियों ने कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन शीघ्र ही कंपनियां लोगों को राहत के लिए कदम उठा सकती है।


जिंदल ने बताया कि गैस कंपनियां घरेलू गैस के सिलेंडरों का कंपनी से ही सैनिटाइज करा कर भेज रही है। स्थानीय डिलीवरी के दौरान भी इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि कंपनी द्वारा सेनीटाइज किया गया गैस सिलेंडर उपभोक्ता की रसोई तक कीटाणु रहित पहुंचे। उसके लिए कर्मचारियों को भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है व सैनिटाइजर वे मास्क आदि भी उन्हें उपलब्ध कराए गए हैं ताकि क्षेत्र में गैस की आपूर्ति निर्बाध चलती रहे। उन्होंने बताया कि लॉक  डाउन की वजह से गैस की आपूर्ति में कोई दिक्कत अभी तक नहीं आई है। कंपनियों की तरफ से भी गैस की कोई कमी डिस्ट्रीब्यूटर के पास नहीं छोड़ी जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित