ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सी सी ई ओ के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री : श्याम सिंह भाटी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सी ई ओ के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री : श्याम सिंह भाटी
ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी गौतम बुध नगर के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत अधिसूचित ग्रामों में प्राधिकरण की पहल पर कई वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में समाप्त कर दी गई हैं। ऐसे में कोरोनावायरस का फैलाव ना हो इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण की है परंतु प्राधिकरण द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है और यही वजह है कि घोड़ी व कई अन्य गाँवो एवं दादरी तथा अन्य क़स्बों में भी कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहें है। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारीयो द्वारा इस समस्या को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसके चलते यह महामारी लगातार ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि प्राधिकरण के सी ई ओ की इस लापरवाही का संज्ञान लेकर उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही करें।
Comments
Post a Comment