पुलिस ने लोगों से की जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील
एक दर्जन से अधिक लोगों को लिया हिरासत में
मुरादनगर। कोरोना वायरस की सुरक्षा व बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोगो ने स्वागत करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन किया। जिसके चलते हुए व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। नगर के रेलवे रोड़, बस स्टैंड, ओलंपिक तिराहा, मेन रोड़, रावली रोड़ व मेन बाजार बंद रहे। हाईवे पर वाहनों व लोगों की आवाजाही बंद रही। नगर की मेन रोड़, जलालपुर रोड़ व रेलवे रोड़ सहित रोड़ पर लोगों व वाहनों की आवाजाही बंद रही। छुटपुट वाहन हाईवे व सड़कों पर आते-जाते दिखाई दिए। इस दौरान ट्रेनों के बंद होने से रेलवे स्टेशन खाली दिखाई दिए। वहीं हाईवे, सड़कों सहित काॅलोनी की गलियों में सन्नाटा छाया रहा। इस दौरान सीओ सदर प्रभात कुमार, तहसीलदार उमाकांत तिवारी व थाना प्रभारी ओपी सिंह पुलिस बल के साथ मेन बाजार, रावली रोड़ सहित अनेक स्थानों पर लाउडस्पीकर से जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की लोगों से अपील करते रहे। वहीं पुलिस हाईवे पर जा रहे वाहनों को रोक लोगों को जनता कर्फ्यू में सहयोग करने के लिए जागरूक करते हुए दिखाई दिए। वहीं पुलिस के समझाने पर लोगों के ना मानने पर पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत लिया है।
Comments
Post a Comment