कार लूट की फर्जी सूचना देने पर गिरफ्तार 

कार लूट की फर्जी सूचना देने पर गिरफ्तार 

 

मुरादनगर।  बदमाशों के कार लूटने की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को कार लूटने की सूचना फर्जी मिली। पुलिस ने फर्जी सूचना देने के आरोपितों को गिरफ्तार कर शांतिभंग करने की धारा में चालान किया है। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के गांव रावली कलां निवासी अनुज, सोनू व प्रदीप बैठे शराब पी रहे थे। शराब के नशे में किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया। आरोपित अनुज ने पुलिस को सूचना दी कि बदमाशों ने उसकी सेंट्रो कार छीन ली है। कार लूटने की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद कर रहे तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके साथ प्रदीप व सोनू ने मारपीट की थी। लूट की सूचना पर पुलिस जल्दी पहुंचती है। इसलिए पुलिस को कार लूट की सूचना दी थी। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि आरोपितों को शांतिभंग करने की धारा में चालान किया है।  

 

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित