करोना से  बचाव के इंतजाम  नहीं हुए तो 18 मार्च से वकील चले जाएंगे हड़ताल पर - विजय गौड़ सचिव 

करोना से  बचाव के इंतजाम  नहीं हुए तो 18 मार्च से वकील चले जाएंगे हड़ताल पर - विजय गौड़ सचिव



गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद की कार्यकारिणी की एक मीटिंग सुनील दत्त त्यागी (भगत जी) एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन गाजियाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बारे में सचिव विजय गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन जिला प्रशासन द्वारा नहीं कराए जाने के विरोध में एक प्रस्ताव हुआ।
प्रस्ताव यह है, कोरोना वायरस की चपेट में पूरा संसार आ चुका है। यह महामारी भारत में भी प्रवेश कर चुकी है। इस महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाने के बावजूद भी जनपद गाजियाबाद के जिला प्रशासन द्वारा न्यायालय परिसर एवं अधिवक्ता परिसर में सैनिटाइजेशन, साफ सफाई  व्यवस्था थी, जो इस बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक है, की व्यवस्था नहीं कराए जाने से अधिवक्ता गण में भारी रोष है। जिला न्यायालय व कलेक्ट्रेट में रोजाना लगभग 20000 व्यक्तियों का आना जाना रहता है तथा इस महामारी के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा आवश्यक कदम ना उठाए जाने के कारण 18 मार्च को समस्त अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित