कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप

कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप

 

पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर कर रही जांच 

 

मुरादनगर। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। संदिग्ध मरीज होने की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक से पूछताछ की।  युवक ने पुलिस से मेडिकल जांच होने की बात कही  है। पुलिस मेडिकल जांच के कागजों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फर्जी सूचना होने पर सूचना देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 

थानाक्षेत्र के गांव जलालाबाद निवासी एक व्यक्ति के गन्ना क्रेशर पर एक व्यक्ति काम कर रहा है। ग्रामीणों को उसके कोरोना मरीज होने का शक था। संदिग्ध मरीज होने की सूचना पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। ग्रामीणों में दहशत फैल गई। दहशत में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोरोना के संदिग्ध मरीज होने की सूचना पर पुलिस के अधिकारियों में हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध मरीज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के युवक को हिरासत में लेने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि युवक ने बताया कि वह 4 मार्च को सऊदी अरब से आया था। उसने सभी मेडिकल जांच कराई है। पुलिस युवक की मेडिकल जांच की रिपोर्ट की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि जांच सही पाए जाने पर फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित