कोरोना पीड़ितों की सहायता को दिए आशु मलिक ने 10 लाख रुपए

कोरोना पीड़ितों की सहायता को दिए आशु मलिक ने 10 लाख रुपए

 


 

मुरादनगर। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आशु मलिक ने कोरोना प्रभावित लोगों के लिए अपनी विधान परिषद निधि से एक लाख रुपए की सहायता करने की घोषणा की है। आशु मलिक ने बताया कि इस महामारी से निपटने में सरकार की सहायता करना हर देशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि कोरोना रोकथाम के प्रबंध सैनिटाइजर मास्क आदि लोगों को  उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने अपनी निधि से 10 लाख रुपए अवमुक्त किए जाने के लिए उन्होंने जिला विकास अधिकारी को पत्र लिखकर गाजियाबाद जनपद में उनकी निधि से महामारी बनते जा रहे।

कोरोना वायरस को रोकने में कारगर का इंतजाम करने के लिए एक लाख रुपए उपलब्ध कराए हैं। जिनसे जिले में जहां भी आवश्यकता होगी राहत और बचाव कार्य कराए जा सकते हैं। मलिक ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर कई रूपों में हमारे सामने आ जाती हैं। उनसे लोगों को डटकर मुकाबला करना चाहिए और समाज के लोगों को भी ऐसी घातक बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की इलाज में मदद करें। 

उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा के समय पूरा देश एक है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।  इलाज में बचाओ के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं और यदि किसी को उनमें कोई कमी या समस्या है तो वह सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल कर बीमारी के प्रकोप से बचें।

उन्होंने लोगों से अपील की कि संकट के समय जाति धर्म पार्टी आदि सब को भुला कर सिर्फ मानव धर्म का पालन करें। उन्होंने कहा कि बीमारी कहां से चली और कहां खत्म होगी इस बहस में ना उलझ कर पीड़ितों को सहायता कर राहत मुहैया कराने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना जल्द ही भारत से हारेगा और लोगों को राहत मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित