कोरोनावायरस को लेकर सब लोग परेशान समाजसेवी कर रहे हैं मदद

कोरोनावायरस को लेकर सब लोग परेशान समाजसेवी कर रहे हैं मदद



मुरादनगर। कोरोना वायरस को लेकर जहां सब जगह लोग परेशान हैं। खाने-पीने तक की सामान समाप्त हो चुके हैं लेकिन मुरादनगर क्षेत्र के समाजसेवी बराबर लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं। हिंदू युवा वाहिनी के प्रशांत गुप्ता बस स्टैंड पर देवेंद्र पायल व उनके साथी लोगों की मदद कर रहे हैं। आयुध निर्माणी क्षेत्र में भी राजनाथ सिंह गंगा शरण अशोक आदि ने प्रशासन से अनुमति लेकर आवश्यक वस्तुएं जरूरतमंदों के लिए पहुंचाएं। भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल, अजय चौधरी, देवेंद्र पायल, सोनू सभासद, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंघल व अन्य भी बहुत से लोग लोगों की मदद कर रहे हैं। प्रशासन भी उस पर पूरी नजर रखे हुए हैं। खाने व अन्य आवश्यक वस्तुओं की की सहायता लोगों को पहुंचाई जा रही है।



मजदूर तबका घर में राशन खत्म हो जाने के कारण खाने की तलाश में इधर उधर भटक रहा है तो कुछ लोगों ने इसका नाजायज फायदा भी उठाना शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर जब स्थानीय पुलिस स्वयंसेवी संगठनों को लेकर राहत सामग्री पहुंचाने गई तो लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में राशन घरों में एकत्र पाया गया। इस बारे पुलिस व प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि शासन प्रशासन का सहयोग लेकर लोगों की सहायता कर सकते हैं लेकिन कोई भी अनाधिकृत रूप से सड़कों पर घूमता तो उसे 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन हाउस में भेज दिया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित