कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन एवं अन्य अधिकारीगण संवेदनशील होकर कर रहे हैं कार्यवाही

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर जनपद का पंचायत राज विभाग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन एवं नागरिकों को जागरूक करने के लिए निरंतर तत्पर



गाजियाबाद। जनपद में कोरोना वायरस से बचाव एवं समस्त जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उनके निर्देश पर जनपद गाजियाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों एवं विकास  खंडो में सफाई से संबंधित समस्त गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं जिसमें सफाई कर्मियों को सैनिटाइजर, गिलब्स, मास्क, ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य सफाई से संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा समस्त ग्राम वासियों को सैनिटाइजर मास्क भी उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही अवगत कराना है जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें बाहर से एवं विदेशों से आए हुए नागरिकों के क्वॉरेंटाइन हेतु घरों पर गाजियाबाद प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टीकर्स चस्पा किए गए हैं वहीं दूसरी ओर 14 दिन तक कंटिन्यू उनकी निगरानी की जा रही है। यह पंचायत राज विभाग को जिला प्रशासन द्वारा दिया गया अहम कार्य है, जिसको जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया जा रहा है साथ ही विभिन्न प्रकार की शासकीय निर्देशों का अनुपालन कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं पंचायत राज विभाग गाजियाबाद की टीम द्वारा किया जा रहा है। गाजियाबाद की समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में साथ ही सफाई कर्मियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में निरंतर साफ सफाई का कार्य ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही विदेशों से आए हुए नागरिकों,अंतरराज्य से आए हुए नागरिकों को भी लिस्टिंग किया जा रहा है जिसकी सूचना पंचायत राज विभाग द्वारा निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जा रही है ताकि किसी भी गंभीर समस्या से जनपद को बचाया जा सके। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कार्यरत समस्त स्वछग्रहीयों, पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मियों, निगरानी समितियों ग्राम पंचायत सचिव सहायक विकास अधिकारी पंचायत गण इत्यादि का पूर्ण सहयोग ग्राम पंचायतों में निरंतर जारी है। प्रत्येक दिन की गतिविधियों से जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन एवं खंड प्रेरक द्वारा विकासखंड स्तर से जिला पंचायत राज अधिकारी गाजियाबाद को संकलित सूचना से अवगत कराया जाता है। कहीं भी कोई शिथिलता या लापरवाही ना रहे पूरी तरह से जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी नजर जमाए हुए हैं। उच्च अधिकारियों जिला प्रशासन एवं राज्य एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को तत्काल विकासखंड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लागू किए जाने हेतु निर्देशित किया जाता है और इसका शत प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है। यह जानकारी जिला समन्वयक फारुख के द्वारा दी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित