लॉक डाउन का उल्लंघन मदरसे का मौलाना  वह साथी गिरफ्तार मदरसे में पढ़ा रहे थे बच्चों को 

लॉक डाउन का उल्लंघन मदरसे का मौलाना  वह साथी गिरफ्तार मदरसे में पढ़ा रहे थे बच्चों को 


मुरादनगर। सरकार जानलेवा कोरोना से लोगों की रक्षा के लिए कई कदम उठा रही है। लेकिन लोग हैं की सरकार के दिशानिर्देशों को भी नहीं मान रहे। सभी स्कूलों की बंदी के साथ ही पूरे प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में भी एक मौलाना मदरसे में बच्चों को पढ़ाता हुआ मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लॉक डाउन का मुरादनगर में यह पहला मामला दर्ज वह गिरफ्तारी हुई है। इस बारे में पुलिस का कहना है की जनपद गाजियाबाद कोविड 19 खतरनाक वायरस के संक्रमण  को रोकने हेतु लागू धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर मदरसे के मौलाना व उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
कोरोना वायरस के सक्रांमण दृष्टिगत घोषित एविडेमिक डिजीज एक्ट 1997 की धारा (2) (3) (4) एंव उत्तर प्रदेश महामारी कोविड 19 विनियमावली 2020 मे के दृष्टिगत कोरोना वायरस के सक्रामण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश मे लाँकडाउन घोषित किया गया है तथा जिलाधिकारी गाजियाबाद के द्वारा धारा 144  लागू की गई है। मुखबिर ने सूचना दी कि मौ0 कच्ची सराय स्थित मदरसा एम जामिया के मालिक मौ0 इमरान व मदन नाम  के दोनों व्यक्ति मदरसा खोलकर धारा 144 का उलंघन्न कर करीबन 20 बच्चों की परीक्षा करा रहे है।
मदरसे में करीबन 135 बच्चे पढते हैं, मुखबिर की सूचना पर मौके पर एम जामिया मदरसा में बच्चो की परीक्षा करा रहे मदरसा मालिक मौ0 इमरान व मदन को गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना मुरादनगर पर मु0 अ0 स0 221/20 धारा 188, 269, 271, भादवि का अभियोग पंजीकृत कर  गिरफ्तार किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित