LSR LAW एकेडमी में LLB थर्ड सेमेस्टर का हुआ वायवा
मुरादनगर। बुधवार को एलएसआर लॉ अकादमी अबूपुर मुरादनगर में एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों का वायवा संपन्न हुआ। वायवा लेने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसरो ने एलएसआर के विद्यार्थीयों का वयवा लिया। एल एस आर के विद्यार्थी वायवा में इतने निपुण थे, प्रोफेसर के पूछते ही जवाब तुरंत हाजिर था। विधि विभाग की अध्यक्ष सोनिया चौधरी ने सभी छात्रों को वायवा की तैयारी पहले से ही करा दी थी तथा आज अभिनव कौशिक के द्वारा सभी साथियों को वायवा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई।जिसके परिणाम स्वरूप सभी विद्यार्थियों का वायवा बहुत ही अच्छा गया। छात्र-छात्राओं में अनुज मान, सचिन सिंह, अजितेश कुमार, हैदर अली, अकरम खान, ज्योति शर्मा, अस्मिता सिंह, कुलभूषण शर्मा, दिनेश त्यागी, संजय त्यागी, संजय मिश्रा, नितिन शर्मा, विकास शर्मा, अंजली, प्रिया, आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।