मुरादनगर के शांतिदूत कहे जाने वाले भूरे चौधरी ने एकता की मिसाल पेश की

मुरादनगर के शांतिदूत कहे जाने वाले भूरे चौधरी ने एकता की मिसाल पेश की




मुरादनगर। यूं तो बुरे चौधरी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते आए हैं और जब जब क्षेत्र में यदि कोई शांति भंग वाला मामला होता है तो भी भूरे चौधरी आगे आते हैं और क्षेत्र में शांति का पैगाम  फैलाते हैं। 21 मार्च को भी उन्होंने कुुछ ऐसी ही एक मिसाल पेश की जिससे समाज में चारों तरफ उनकेे इस सराहनीय कदम से समाज के लोगों मेंं वाहवाही हो रही है।


समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी परवेज चौधरी के बड़े भाई व मुरादनगर नगर पालिका परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन भूरे चौधरी व उनका परिवार हमेशा की तरह, अपने परिवार की संस्कृति के अनुसार, अपने पुत्र दानिश चौधरी की शादी में हिन्दु व मुस्लिम दोनोों धर्मस्थलों, बस अड्डे वाली मस्जिद में 51000  व बस स्टैन्ड स्थित शिव मन्दिर में भी 51000 बतौर इमदाद के लिए दिए। इसके अलावा हिन्दू समाज की  पंचायती धर्मशाला 11000 व मुस्लिमो की  चोपाल मे  11000 देकर शहर मे सोहार्द के लिये  नया संदेश देने का कार्य किया है जिसकी चारो और तारीफ की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित