नवाब सिंह सोनी को 'आप' पार्टी में कार्यकारिणी से मिला महासचिव का पद

 


नवाब सिंह सोनी को 'आप' पार्टी में कार्यकारिणी से मिला महासचिव का पद



मुरादनगर। अन्ना आंदोलन के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल से निकटता का इनाम कार्यकारिणी से सचिव बनाकर नवाब सिंह सोनी का कद आप पार्टी में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक पार्टी के लिए पर्दे के पीछे से काम करने वाले नवाब सिंह सोनी को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आपका महासचिव बनाकर एक तीर से कई निशाने सारने का कार्य किया है। नवाब सिंह के पास लंबा राजनीतिक अनुभव तो है ही साथ ही पिछड़े वर्ग से होने के कारण भी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश से नवाब सिंह को पार्टी का पदाधिकारी बनाया जाना इस बात का संकेत है कि आप भविष्य में उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत तक के चुनाव में भाग लेने की इच्छा रखती है। आम आदमी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पार्टी ने संगठन का विस्तार करते हुए अन्ना आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नवाब सोनी को पार्टी का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। जिसके लिए नवाब सिंह सोनी ने पार्टी के नेतृत्व का आभाार व्यक्त करते हुए कहा है कि आने वाले चुनाव में आप ग्राम पंचायत चुनाव से अन्य सभी चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी क्योंकि अब यूपी वाले भी उत्तर प्रदेश में दिल्ली जैसी आपकी सरकार चाहते हैं। नवाब सोनी ने बताया कि नोएडा के फ़ैसल वारसी को पार्टी की यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष, विजय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष और अंकुर कटियार कानपुर को यूथ विंग का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है।



नवाब सिंह सोनी ने पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी दिल्ली मॉडल पर अब उत्तर प्रदेश में भी अपना विस्तार कर रही है। इसके लिए पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत कर चुकी है। उन्होंने बताया कि पार्टी आगामी 23 मार्च से 23 जून तक प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिए पार्टी प्रदेश के सभी 1,07,000 गांव में जाकर करीब 12 हजार टीमों का गठन करेगी। इन टीमों को दिल्ली में प्रशिक्षण देने के बाद 23 मार्च से जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। एक सवाल के उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि के शिकार किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिए जाने की मांग भी की व किसानों को प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की भरपाई कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। सोनी ने बताया कि पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना जनाधार बढ़ा रही है और अब लोग दिल्ली जैसी सुविधाएं अपने क्षेत्र में भी चाहते हैं इसलिए लोगों की पहली पसंद आप बनती जा रही है। इस मौके पर संजय वर्मा सौरभ हर्षित गुरबचन सिंह अशोक वर्मा केपी तोमर आदि लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित