पी सी एम ए एवं बेटी सुरक्षा दल की टीम ने वितरण की खाद्य सामग्री व सेनिटाइजर मास्क आदि की किट

पी सी एम ए एवं बेटी सुरक्षा दल की टीम ने वितरण की खाद्य सामग्री व सेनिटाइजर मास्क आदि की किट



मोदीनगर। बेटी सुरक्षा दल एवं पी सी एम ए की टीम ने मलिन बस्ती लंका पूरी मोदीनगर की झुगी झोपड़ी में जाकर लोगों को किया। कोरोना वायरस से बचाओ के बारे में जागरूक साथ ही जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, सेनिटाइजर व मास्क का वितरण किया। 



इस मौके पर पी सी एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने बताया लॉक डाउन होने पर दिहाड़ी मजदूरों के सामने परिवार को पालने का संकट आने लगा है। ये लोग कई दिनों से भूखे थे और बीमार हो रहे थे। यहाँ पर लगभग 500 लोग गरीब झुगी बस्ती दिहाड़ी मजदूर वाले गरीब रहते हैं। अभी तक भी इनके खाने पीने की कोई व्य्वस्था प्रशासन ने नहीं की है। हम लोग व हमारी संस्था के चिकित्सक व साथी ही इनकी सेवा में लगे है। 



इनको कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर उसके बचाओ के बारे में भी इन सभी को जागरूक किया गया। साथ ही इन लोगों को खाद्य सामग्री व सेनिटाइजर, मास्क आदि सामग्री उपलब्ध कराई ताकि ये सब भी संक्रमण की चपेट में ना आ जाये। 
इस दौरान डॉ आर के शर्मा ने इनको सेनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में बताया। डॉ जमील खान ने सभी से घर पर रहने की अपील की व जिला सचिव कमल शर्मा साई ने सभी को भर पेट खाना खिचड़ी खिला कर स्वस्थ रहने की अपील की। 
डॉ एस के शर्मा pcma के राष्ट्रीय व केन्द्रीय संयोजक बेटी सुरक्षा दल बबिता शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटी सुरक्षा दल, कमल शर्मा जिला सचिव, डॉ आर के शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ जमील खान राष्ट्रीय महा सचिव, डॉ संजय सिंह जिला अध्यक्ष, डॉ जुबेर त्यागी प्रमुख सचिव आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित