सभासद मनोज ने डीएम को लिखा पत्र

सभासद मनोज ने डीएम को लिखा पत्र

 


 

मुरादनगर। डीएम साहब कॉलोनी बिजली की लाइने काफी जर्जर हो चुकी हैं। जिसके कारण  लाइन टूट जाने से लोगों को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ती है और विद्युत विभाग के रखे गए संविदा कर्मचारी शिकायत करने के बावजूद भी बिना सुविधा शुल्क के लाइन ठीक करने नहीं आते। इसलिए कॉलोनी की विद्युत लाइनों के तार बदलवा कर रोज रोज होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाएं व बिना सुविधा शुल्क लिए काम न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह पत्र लिखा है नगर पालिका परिषद सभासद के मनोज चौधरी उर्फ टिंकल भैया ने। उन्होंने बिजली कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर उन्होंने एबीसी तार लटके होने व जर्जर होने की जानकारी देते हुए उन्हें बदलने की मांग की है व पत्र में यह आरोप लगाए गए हैं कि लाइनों में फाल्ट हो जाने पर संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क लिए फाल्ट तक ठीक करने तक को तैयार नहीं होते। जिसके कारण लोगों को बिजली से तो परेशानी होती है। जर्जर हो चुकी लाइनों के कारण दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। सभासद का कहना है कि लाइन में फाल्ट होने पर कई कई घंटे बिजली बंद होने पर शिकायत करने के बाद भी संविदा कर्मचारियों के द्वारा फाल्ट ठीक नहीं किया जाता है। वह ठीक करने के बदले लोगों से कर्मचारी सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। वह थाने के सामने जय वीर के मकान से ठाकुर कृपाल के मकान तक एबीसी लाइन बर्स्ट हो गई। वह भी आज तक बदली नहीं गई है। रेलवे रोड़ पर 11000 लाइन का एक पॉल गल गया है। उसकी जगह नया पॉल लगने के बाद भी आज तक उस पर लाइन शिफ्ट नहीं की गई है। पालिका सभासद का कहना है कि बिजली कर्मियों की मिलीभगत के चलते कुछ घरों में बिजली की चोरी भी हो रही हैं। वह लोगों से बिल के बदले अवैध उगाही भी करते हैं। इन स्थितियों में कॉलोनी वासी विद्युत लाइनों के कारण खतरे में हैं। वहीं कर्मचारी भी समस्या का एक कारण है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित