सोशल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन ने जनता कर्फ्यू को लेकर कार्यक्रम किया रद्द

सोशल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन ने जनता कर्फ्यू को लेकर कार्यक्रम किया रद्द


22 मार्च को विश्व जल दिवस पर होना था बिन पानी सब सून पर कार्यक्रम



सरूरपुर। राष्ट्र के नाम संदेश में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। जिसके चलते सोशल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा सरूरपुर ब्लॉक के कस्बा हर्रा में विश्व जल दिवस 22 मार्च को होने वाले समारोह को रद्द करते हुए फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं से माननीय प्रधानमंत्री के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिसे लेकर क्षेत्रिय कार्यलय हर्रा पर पेस वार्ता करते हुए फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।


पूरी दुनिया के लिए संकट बन चुके कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 22 मार्च रविवार को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की। साथ ही 60-65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की है। जिसके चलते सोशल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन की चेयरमैन जैनब खान ने अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस रविवार यानी 22 मार्च की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करना है।


22 मार्च को हमारा ये प्रयास हमारे आत्मसंयम और देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा। को केरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए फाउंडेशन प्रधानमंत्री के इस संदेश को जन जन तक पहुंचायेगा। जबकि जनरल सेकेटरी महताब अली व सेकेटरी रााशिद अल्वी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा 22 मार्च को विश्व जल दिवस पर सरूरपुर ब्लॉक के कस्बा हर्रा स्थित गुडविन इण्टर कॉलेज में बिन पानी सब सून नाम से समारोह आयोजित किया जाना था। जिसे प्रधानमंत्री के जनता-कर्फ्यू की अपील पर रद्द कर दिया गया है। साथ ही फाउंडेशन के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की जनता-कर्फ्यू की अपील को जन जन तक पहुंचायेगी। इस अवसर पर इस्तेखार, शबाना मलिक, माही कश्यप, रिहान, अनस, दीपा, आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित