100 निर्धन परिवारों के लिए ढाल बनकर राशन पहुंचायेगी सीसीएस कंपनी: जावेद चौधरी

100 निर्धन परिवारों के लिए ढाल बनकर राशन पहुंचायेगी सीसीएस कंपनी : जावेद चौधरी



सरूरपुर। देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में किये गये लॉक डाउन के बीच उन गरीब परिवारों के सामने अब दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जो मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ऐसी मुश्किल घडी में चौधरी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर कंपनी ने मदद के लिए आगे आकर सौ परिवारों के लानन-पालन का बीडा उठाया है। इस निर्णय के करने से कंपनी की चारों और जमकर प्रशंसा हो रही है।
चौधरी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर कंपनी के कस्बा हर्रा निवासी डायरेक्टर जावेद चौधरी ने ऐसे 100 परिवारों की मदद के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है जो लॉकडाउन की वजह से अपना काम खो चुके हैं, वे और उनका पूरा परिवार भूखा है, जिनके पास सरकार द्वारा जारी राशनकार्ड भी नहीं है। ऐसे सौ परिवारों को चिन्हित कर उन तक राशन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। सीसीएस कंपनी के डायरेक्टर जावेद चौधरी ने बताया कि उनका यह प्रयास है कि वे ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों तक राशन का पैकेट पहुंचा सकें। क्षेत्र में गरीब मजदूर एवं रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वाले परिवारों को घर-घर राशन किट पहुंचाने का काम शुरू किया गया है।


इस मुहिम में अन्य लोगों से भी अपील कि है कि आप भी उन लोगों की मदद करें जो मजबूर हैं। याद रखें आपका पडोसी भूखा ना रहे। चाहे वो किसी भी मजहब का हो। संकट की इस घडी में हम सब देश की सरकार के साथ हैं। जिसे लेकर कम्पनी की ओर से गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाने का बीडा उठाया है। इस सराहनीय कार्य के लिए डायरेक्टर जावेद चौधरी की चारों और प्रशंसा हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें क्षेत्र के लोगों से भी सहयोग की आशा हैं। ऐसे परिवारों के चयन में उनका सहयोग करें।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित