अपने स्वास्थ्य को लेकर पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं चिंतित

अपने स्वास्थ्य को लेकर पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं चिंतित


मुरादनगर। महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस से लोगों का बचाव करते करते पुलिसकर्मी भी अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखलाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां बंद कर दी गई है और सामान्य अपराध के अलावा कोरोना रोकथाम के प्रयासों के चलते पुलिसकर्मी कई कई दिन से आराम तक नहीं कर पाए हैं।  जिसके कारण उन्हें भी अपने स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है। वहीं पुलिस कर्मियों को लॉक डाउन के अंदर स्वयंसेवकों द्वारा उपलब्ध भोजन करना पड़ रहा है। जिसमें न समय है और ना ही भोजन का कोई मैन्यू। पुलिस वालों को भी समय पर उनके स्वास्थ्य के हिसाब से खाना तक नहीं मिल रहा है। ऊपर से इधर उधर से आने वाली खबरों के पीछे भागना और पीड़ितों के मिलने पर उन्हें अस्पताल आदि पहुंचाने का कार्य भी अधिकांश पुलिसकर्मी ही कर रहे हैं। हालांकि पुलिसकर्मी इस माहौल को चुनौती मानते हुए कोराना को मात देने के लिए डटे हैं। लेकिन उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने वाला कोई नहीं दिखलाई देता। मात्र एक या दो समय भोजन के पैकेट जरूर सामाजिक संगठन उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन अन्य आवश्यकता की वस्तुएं से वह भी मैहरूम है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित