बिना राशन कार्ड गरीब परिवारो  को भी मिले सरकारी कोटे का राशन - महताब पठान

बिना राशन कार्ड गरीब परिवारो  को भी मिले सरकारी कोटे का राशन - महताब पठान



मुरादनगर। आज गरीब को कोरोना वायरस से ज्यादा भूखे मरने का डर सता रहा है। ना काम है ना राशन है ना सरकारी मदद है। गरीबों में एक अजीब सी बैचेनी है। करें तो क्या करें ?  इस बात को ध्यान में रखते हुए मेहता पठान कांग्रेस नेता  ने सरकार से गुजारिश की है कि गरीबों के हित में जरूरी  कदम उठाए जाएं।  उन्हें सरकारी कोटे से राशन मुफ्त मुहैया कराने की मेहरबानी की जाए। नहीं तो कोरोना के मुकाबले भूखे ज्यादा मर जाने का डर है। आज लाॅकडाउन को 17 दिन हो गए। किसी भी गरीब परिवार को फ्री राशन नहीं मिला है। सरकार के सभी दावे फैल हो रहे हैं और लाॅकडाउन आगे बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं।  ऐसे में और भी बैचेनी का कारण बन रहा है। लाॅकडाउन वक्त की जरूरत है पर सरकार को गरीबों के खाने की व्यस्था पहले करनी चाहिए। खाली घोषणा से गरीबों का पेट नहीं भरने वाला। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित