छात्रों के लिए सौगात स्कूल कराएगा ऑनलाइन पढ़ाई शुरू,  शिक्षा भी आवश्यक - विनोद जिंदल

छात्रों के लिए सौगात स्कूल कराएगा ऑनलाइन पढ़ाई शुरू,  शिक्षा भी आवश्यक - विनोद जिंदल



मुरादनगर। शिक्षा भी अनिवार्य व आवश्यक है। लॉक डाउन में छात्रों का शिक्षण कार्य बाधित न हो ऐसी व्यवस्था स्कूलों को भी प्रारंभ कर देनी चाहिए। यह बातें स्कूल के प्रबंधक विनोद जिंदल ने स्कूल के शिक्षण स्टाफ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कही। उन्होंने बताया कि लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभी शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लाॅक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं। कोई भी अपने घर से बाहर नहीं जा रहा है, परंतु छात्रों के भविष्य को देखते हुए स्कूल मैंने खुद व स्कूल के प्रधानाचार्य सोनगिरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी अध्यापकों की 25 मार्च को मीटिंग ली और सभी को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन होमवर्क देने के लिए प्रेरित किया। सभी अध्यापक अपनी अपनी क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन होमवर्क देकर पढ़ाई सुचारू रूप से करा रहे हैं। आज 9 अप्रैल को भी प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों की ऑनलाइन पुनः मीटिंग ली और सभी का उत्साहवर्धन किया तथा आगे भी लाॅक डाउन के चलते इसी प्रकार पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।


इस कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य हरीश त्यागी, मनोज चौधरी, राहुल चौहान, राहुल शर्मा, महेश तोमर, अरविंद, मीनू चौधरी, अमित चौधरी, सपना, दीपशिखा, निशा, वर्षा, हर्षिता, कुंती, सुरभि, भूपेंद्र, कृतिका, दीपमाला व रजनीश वर्मा आदि अध्यापक एवं अध्यापिका ऑनलाइन मीटिंग में उपलब्ध  रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित