जिंदल गैस एजेंसी को  फिर मिला सम्मान गैस कर्मियों को शाबाशी

जिंदल गैस एजेंसी को  फिर मिला सम्मान गैस कर्मियों को शाबाशी

 


 

मुरादनगर। भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्स जिंदल गैस एजेंसी को मिली पेट्रोलियम मंत्री की शाबाशी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने बताया कि की पूरे भारत वर्ष के गैस  वितरकों के साथ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान  एवं पेट्रोलियम सचिव भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के मार्केटिंग हेड हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मार्केटिंग हेड इंडियन ऑयल के मार्केटिंग हेड के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हुई। जिसमें जिंदल गैस डिस्ट्रीब्यूटर व उनके स्टाफ को प्रधान ने बहुत ज्यादा प्रोत्साहित किया कहा कि इस समय में कठिन समय काम करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर व कर्मचारी दोनों ही बधाई के पात्र हैं। जान की परवाह किए बिना लोगों की रसोई का चूल्हा जला रहे हैं के व स्टाफ को ₹500000 का बीमा स्वीकृत किया और पूरी लगन के साथ कार्य करने को प्रेरित किया। 

उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी है उनको हंड्रेड परसेंट सप्लाई देने के लिए आश्वासन मांगा की सभी लाभार्थियों को इसका लाभ मिले। उन्होंने बताया कि सरकार ने उनको 20000 करोड़ का प्रावधान रखा है जिसमें से 1/3 लाभार्थी खाते में भेज दिया गया है व गैस सप्लाई करने में जो दिक्कत है आ रही है, उसके बारे में उन्होंने  डीलरों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। उसके लिए उन्होंने आगे सुधार करने के लिए आश्वासन दिया। जिंदल ने बताया कि उज्जवला योजना के कनेक्शन देने व अन्य सेवाओं में विशिष्ट स्थान के लिए जिंदल गैस एजेंसी को शाबाशी के साथ ही सम्मान भी मिला है। इस बारे में गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने बताया कि हमने उज्जवला गैस के कनेक्शन अपनी सीमा के अंतिम छोर तक के लोगों तक पहुंचाए हैं और गैस भी सुगमता से उपलब्ध करा रहे हैं। यही कारण है कि एजेंसी को कई बार सर्वोत्तम घोषित किया जा चुका है।

डी राजकुमार सीएमडी, बीपीसीएल डॉक्टर एमएम, कुट्टी सेक्रेटरी एम ओ पीएनजी मुकेश कुमार सुराना, सीएमडी एचपीसीएल संजीव सिंह, सीएमडी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन गुरमीत सिंह, डायरेक्टर मार्केटिंग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आदि कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे। सभी ने अपनी ओर से दिशानिर्देशों के साथ डीलरों व उनके कर्मचारियों की प्रशंसा की।

 

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित