कांग्रेस नेताओं द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर कोरोनावायरस के योद्धाओं को किया गया सम्मानित

कोरोनावायरस के योद्धाओं को किया गया सम्मानित



मुरादनगर। कोरोनावायरस को लेकर जो योद्धा अपनी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं व इस लड़ाई से लड़ रहे हैं और देशवासियों की भी सेवा कर रहे हैं, जैसे पुलिसकर्मी, पत्रकार, चिकित्सक, सफाई कर्मी आदि योद्धा अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। मंगलवार को बाबा भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती पर इस सब को ध्यान में रखते हुए उनकी हौसला अफजाई के लिए कांग्रेस नेताओं ने उन सभी सम्मानित किया। जिससे उनका और भी मनोबल बढ़े और इसी तरह से कोरोनावायरस को मात देते हुए समाज व देश की सेवा करते रहें।



पुलिस अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही है। रात दिन समाज की सेवा में लगी हुई है, फिर भी समाज के कुछ लोग उनको नजरअंदाज करके लॉकडाउन का उल्लंघन करते आ रहे हैं। इस लोक डाउन में पुलिस फिर भी उनका ख्याल रखते हुए उनको समझाने बुझाने का काम करती है और भूखे प्यासे सुबह से शाम तक शाम से सुबह तक अपने फर्ज को अंजाम दे रही है। वहीं चिकित्सक भी कोरोनावायरस की परवाह ना करके अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोनावायरस के रोगियों को चिकित्सा देकर उनकी सेवा कर रही है। इसके अलावा सफाई कर्मी समाज को स्वच्छ करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं इन सब को कवर करके समाज के सामने परोसने का काम मीडिया कर रही है। यह सभी योद्धा अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश व समाज की सेवा में लगे हुए हैं।



पत्रकार रिहाना पंवार को सम्मानित करते हुए


इन सबके देश सेवा को देखते हुए कांग्रेस नेता महताब पठान, चौधरी विरेन्द्र सिंह, जनार्दन निम्मी व श्रीपाल सिंह आदि साथियों ने मिलकर सम्मान पत्र व फूल भेंट कर थाना मुरादनगर क्षेत्र के समस्त स्टाफ को सम्मानित किया व उनकी हौसला अफजाई की।



सम्मानित व्यक्तियों में मुख्य रूप से थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, चामुंडा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार, मुरादनगर के कोविड 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दरोगा मुकेश चौहान व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी जीपी माथुरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई कर्मचारीयों के अलावा मुरादनगर में मिडिया कवरेज कर रहे सभी पत्रकार साथियों को भी सम्मानित किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित