कुछ कॉलोनियों में अज्ञात लोगों के किराए पर आकर रहने की चर्चाएं

कुछ कॉलोनियों में अज्ञात लोगों के किराए पर आकर रहने की चर्चाएं

 

मुरादनगर। नगरीय क्षेत्र में कुछ कालोनियों में  लॉक डाउन के बाद से कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही जहां बढ़ी है वहीं कुछ कालोनियों में अज्ञात लोगों के किराए पर आकर रहने की चर्चाएं भी हैं। संदिग्ध लोगों को देखकर नगरवासी भी पुलिस प्रशासन को उनके बारे में सूचना दे रहे हैं लेकिन लोगों की सूचनाओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। मुरादनगर क्षेत्र इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि यहां भी संदिग्ध कुछ रोगी मिले हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। जमात से लौटे लोगों को प्रशासन ने ढूंढ कर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।

ऐसे माहौल में लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है क्योंकि क्षेत्र में कई स्थानों से संदिग्ध रोगी मिल चुके हैं। जिनके बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है कि वह पॉजिटिव हैं या फिर सामान्य इससे लोगों में असमंजस बढ़ रहा है। क्षेत्र में कई स्थानों से पुलिस प्रशासन भी लोगों को जांच के लिए भेज चुका है लेकिन जितनी सूचनाएं लोगों से मिल रही हैं सब पर लोगों के बारे में जानकारी पुलिस प्रशासन भी एकत्र नहीं कर सका है।  प्रशासन द्वारा घोषित कर्फ्यू के कारण नगर के मुख्य मार्ग व बाजार पूरी तरह बंद वीरान नजर आ रहे हैं।

कालोनियों में छोटी मोटी दुकाने खुली हुई हैं लोग दुकानदारों द्वारा अधिक दर वसूलने का भी आरोप लगा रहे हैं। लेकिन मजबूरी वश मनमाने दाम चुका कर खरीद रहे हैं। जबकि प्रशासन कई बार चेतावनी भी दे चुका है कि व्यापारी ओवर रेटिंग न करें लेकिन फिर भी सामान महंगे रेटों पर बिक रहा है। वहां पुलिस प्रशासन की कोई टीम या कर्मचारी भी नहीं पहुंच रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित