मानव अधिकार निगरानी समिति ने बिना राशन कार्ड  वाले लोगों को राशन उपलब्ध कराने की उप जिलाधिकारी से की मांग

मानव अधिकार निगरानी समिति ने बिना राशन कार्ड  वाले लोगों को राशन उपलब्ध कराने की उप जिलाधिकारी से की मांग


मुरादनगर। मानव अधिकार निगरानी समिति ने बिना राशन कार्ड रह रहे लोगों को भी सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की है। समिति के मुनेश जिंदल, लाला गंगाशरण ने संयुक्त बयान में बताया कि गांव धेदा में लोगों को सूचना दी गई थी कि विकास खंड कार्यालय के निकट स्थित लेखपाल कार्यालय पर लोगों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सूचना पर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे लेकिन वहां किसी को कोई सहायता नहीं मिली। जयप्रकाश, संदीप, जोगेंद्र, समीर अहमद, हसन आदि को जानकारी मिली कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें लेखपाल भवन में राशन मिल जाएगा। यह लोग कई किलोमीटर चलकर लेखपाल भवन पहुंचे परंतु वहां पर लेखपाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनवा लो तब राशन मिलेगा जबकि शासन के आदेशानुसार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है लेकिन सरकारी सहायता के पात्र हैं उनको सहायता प्रदान की जाएगी। लेकिन लॉक डाउन के बाद से अभी तक क्षेत्र में किसी को कोई मदद नहीं मिल पाई है। लाला गंगा शरण ने कहा कि उप जिला अधिकारी मोदीनगर को पत्र लिखकर मानवाधिकार निगरानी समिति  ने ऐसे परिवारों को शासन के नियमों के अनुसार सरकारी सहायता दिलाई जाए।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित