मध्य प्रदेश से आए हुए काम में फंसे मजदूरों ने थानाध्यक्ष से घर वापस भेजने की लगाई गुहार

मध्य प्रदेश से आए हुए काम में फंसे मजदूरों ने थानाध्यक्ष से घर वापस भेजने की लगाई गुहार


मुरादनगर। मध्य प्रदेश से यहां मजदूरी कर रोजी रोटी कमाने आए परिवार फंस गए हैं। काम न मिलने के कारण उन्हें यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 5 महीने से यहां मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के गांव बिजावर निवासी राजू हीरालाल प्रेम, संतोष, राजकुमार, रतीराम, बालचंद आदि अपने परिवारों के साथ यहां आए थे। परिवार के सभी सदस्य दैनिक मजदूरी कर परिवार की गुजर-बसर कर रहे थे। कोरोना के चलते किए गए लॉक डाउन के कारण काम मिलना तो दूर अब घर से निकलना भी मुश्किल है। ऐसे में खाने के भी लाले पड़े हुए हैं। फंसे हुए परिवार के लोगों ने थाना प्रभारी से मिलकर उन्हें उनके गांव भिजवाने का आग्रह किया है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित