महिला पॉजिटिव संबंधित डेढ़ दर्जन लोग जांच के लिए भेजें

महिला पॉजिटिव संबंधित डेढ़ दर्जन लोग जांच के लिए भेजें

 

मुरादनगर। क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। अपने मायके में रह रही एक महिला में कोरोना की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विभाग की टीम मुरादनगर की ओर दौड़ी महिला के परिवार इलाज करने वाले डॉक्टर परचून वाले व जिनसे भी महिला का संपर्क हुआ सभी को प्रशासन की टीम जांच के लिए ले गई है। जांच के लिए ले जाए गए 16 लोग बताए जा रहे हैं। थाना क्षेत्र के 1 गांव में महिला हरियाणा के फरीदाबाद से अपने मायके में आई हुई है। वह पेइंग गेस्ट तथा कार्यक्रमों में रोटी बनाने का काम करती है। लॉक डाउन होने  से पहले ही वह फरीदाबाद से मुरादनगर स्थित गांव आ गई थी। 2 सप्ताह से उसे बुखार खांसी जुखाम था। उसने कई स्थानीय डॉक्टरों से भी दवा ली थी लेकिन आराम न लगने पर उसे गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच में वह पॉजिटिव पाई गई। उसके पॉजिटिव मिलने की खबर से ही विभाग में हड़कंप मच गया।  जिन डाक्टरों ने महिला को दवाएं दी थी, जिन दुकानदारों से उसने किराने आदि का सामान खरीदा था और जिन से संपर्क हुए थे, सभी को विभागीय टीम जांच के लिए ले गई हैं। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला की ससुराल फरीदाबाद में भी लोगों की जांच कराई जाएगी। यहां टीम ने पीड़िता के मकान व उसके आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य किया। मुरादनगर में एक के बाद एक पॉजिटिव मामले मिलने के कारण नगर का आधे से ज्यादा भाग हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र से मामला होने के कारण लोगों में चिंता बढ़ गई है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित