मुरादनगर के भाजपा नेताओं ने "लोक-डाउन" में निभाई अपनी सामाजिक जिम्मेदारी

मुरादनगर के भाजपा नेताओं ने "लोक-डाउन" में निभाई अपनी सामाजिक जिम्मेदारी

 


 

मुरादनगर। पारिवारिक मित्र ज्ञान प्रकाश जी (निवासी वसुंधरा, गाजियाबाद) का फोन आया और उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके दोनों बच्चे हस्तिनापुर अपनी ननिहाल गए थे। इसी दौरान देश में फैली भयंकर महामारी कोरोना के चलते देश में "लोक-डाउन" की घोषणा हो गई। जिसके चलते बच्चे हस्तिनापुर में ही फंस गए। इसी बीच बच्चों के स्कूल से उनके अध्यापक का फोन आया कि देश में फैली महामारी के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जा रही है इसी को देखते हुए उन्होंने मुझसे संपर्क किया। उनकी सारी बात सुनने के बाद प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग कर रहे अपने मित्र प्रशांत खटीक जी को स्थिति से अवगत कराया और उन्होंने तुरंत प्रशासन से मिलकर हस्तिनापुर से गाजियाबाद के लिए 4 लोगों के लिए "एंट्री-पास" की व्यवस्था की। जिससे आज सुबह 5:00 बजे से लेकर 10:00 के बीच में बच्चों को उनके घर पहुंचाने का कार्य किया गया। इस कार्य के लिए भाजपा नेता नवनीत नीमी तथा पूर्व महानगर मंत्री अनुसूचित मोर्चा प्रशांत खटीक का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित