रिपोर्टर पर हमला निंदनीय है - राकेश मोहन गोयल

रिपोर्टर पर हमला निंदनीय है - राकेश मोहन गोयल

 


 

 मुरादनगर। एक इलैक्ट्रोनिक न्यूज चैनल के एंकर एवं पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर हमले को वरिष्ठ पत्रकार राकेश मोहन गोयल ने अत्यंत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। गोयल ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। किसी को अपने चेहरे में ही विकृति नजर आने लगे और उसके लिए वह पत्रकार को जिम्मेदार ठहराने लगे। इसे पागलपन ही कहा जा सकता है उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों को कार्य के समय सुरक्षा प्रदान की जाए।

उन्होंने कहा कि जहां सरकार ने आवश्यक समझते हुए कुछ मामलों में ढील दी है उससे भी ज्यादा जरूरी मीडिया की स्वतंत्रता है। मीडिया कर्मी हर समय खतरों के बीच पहुंचकर लोगों को खबरों से अवगत कराता है। समाज में सूचनाओं का आदान-प्रदान का आज भी विश्वास मीडिया पर ही करते हैं।

गोयल के अनुसार यह हमला मात्र अर्णव गोस्वामी पर नहीं बल्कि यह हमला पूरी पत्रकारिता पर है। भारतीय इतिहास में यह काला दिन है। महाराष्ट्र सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेकर पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित