सरकार के लॉक डाउन के कारण लोगों को खाने-पीने के सामान की दिक्कत

सरकार के लॉक डाउन के कारण लोगों को खाने-पीने के सामान की दिक्कत


मुरादनगर। कोरोना को लेकर सरकार के लॉक डाउन के कारण लोगों को खाने-पीने के सामान की दिक्कत होने लगी है। हालांकि अनेक स्वयंसेवी संगठन लोगों की सहायता कर रहे हैं। लेकिन सभी स्थानों पर सहायता नहीं पहुंच पा रही। वहीं कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं कि लोगों की आवश्यकता न होने पर भी सामान का भंडारण करना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल, लिली, देवेंद्र पायल, मास्टर रविंद्र सिंह चौहान, अजय चौधरी, जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंघल, आयुध निर्माणी कर्मचारी यूनियन के लाला गंगा शरण, राजनाथ सिंह,  अशोक, जल संरक्षण समिति हिंदू युवा वाहिनी के प्रशांत गुप्ता व राष्ट्रीय लोकदल के असलम खान आदि अपनी टीम के साथ लोगों को आवश्यक सामान उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी खाने का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले ईंट भट्टा,  गन्ना क्रेशर आदि पर कार्य करने वाले मजदूरों को भी स्वयंसेवी संगठन राहत पहुंचा रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित