सोनू त्यागी की टीम को गरीब लोगों के खाने की व्यवस्था के लिए अजीत पाल त्यागी ने की मदद
मुरादनगर। कोरोना वायरस को लेकर जहां चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है वहीं इस सब के बीच कुछ विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा ग़रीबों के खाने की व्यवस्था देखी जा रही है। पूर्व पार्षद सोनू त्यागी के इसी सेवा भाव को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी ने गरीब मजदूर व असहाय लोगों ले भोजन की व्यवस्था हेतु 10 कुण्टल आलू व 10 कुण्टल चावल की मदद बिना मांगे दिए।
सोनू त्यागी ने उनकी इस मदद के लिए विधायक का दिल से आभार व्यक्त किया और उन्होंने बताया कि विधायक अजीतपाल त्यागी ने अपने निजी ख़र्चे से क्षेत्र में मशीन द्वारा सेनेटाइजर करवा रहे हैं। जिससे क्षेत्र वासी इस महामारी से बच सके और अपने आपको सुरक्षित महसुस कर सकें।