उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं के खाते में आएंगे गैस के  रुपए, गैस की कमी नहीं -  विनोद जिंदल

उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं के खाते में आएंगे गैस के  रुपए, गैस की कमी नहीं -  विनोद जिंदल

 


 

मुरादनगर। कोरोना प्रभावित लोगों के बारे में सरकार के निर्देश मिलने के बाद उज्वला गैस कनेक्शन धारकों को 3 माह का अप्रैल, मई, जून योजना का लाभ मिलेगा। इस बारे में भारत गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आपदा के समय सरकार लोगों की हर तरह से मदद कर रही है और हम भी कंपनी  के दिशा निर्देशों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 3 महीने उज्जवला उपभोक्ताओं को गैस  की कीमत खातों में देने का निर्णय लिया है जिससे किसी गड़बड़ी की भी गुंजाइश नहीं रहेगी। हमारी एजेंसी के 6 हजार उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत नम्बर से गैस बुक कराने के बाद पेट्रोलियम कम्पनी उनके लिंक बैंक खाते में गैस सिलेंडर की निर्धारित राशि ट्रांसफर करेगी।

धनराशि मिलने के बाद उपभोक्ता गैस सिलेंडर लेने के साथ 15 दिन बाद अगली बुकिंग कराएगा तो दूसरे माह की और तीसरे माह की इसी तरह लगातार 3 माह सिलेंडर लेने पर बैंक खाते में रकम मिलेगी। जिंदल ने बताया कि उपभोक्ता यदि गैस नहीं लेगा तो उसके खाते में अगले माह कि धनराशि ट्रांसफर नहीं होगी।

बुकिंग के बाद एलपीजी सिलेंडर की डिलिवरी घर पर ही प्राप्ति होगी। डिलिवरी के समय उपभोक्ताओं को नकद ₹740 भुगतान करना होगा। गैस लेने पर जो उपभोक्ता प्रधानमंत्री उजाला योजना के अंतर्गत गैस ले रहा है उसको ओटीपी नंबर कैश मेमो डालना होगा तभी उसको अगली बार गैस का भुगतान मिलेगा अन्यथा नहीं। जिस पर मोबाइल नंबर नहीं है या बदल गया है उसको फोन करके एजेंसी पर अपना मोबाइल नंबर एंट्री कराना होगा और जो ओटीपी आएगा उसको एजेंसी वाले को देना होगा। उसके बाद उसका मोबाइल नंबर चेंज होगा कोरोना वायरस से सावधानी के  लिए अधिकांश कार्य फोन द्वारा ही किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमें गैस देने में कोई भी परेशानी नहीं है। हमारे पास सप्लाई के लिए कंपनी ने पर्याप्त भंडार कर रखा है। उन्होंने 9456920601, 7534002790 गैस एजेंसी के दो कस्टमर केयर सर्विस जारी करते हुए कहा कि घरों में रहते हुए ही गैस संबंधित जानकारी इन नंबरों पर ले।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित