युवा जल संरक्षण समिति के जज्बे को सलाम
लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद भी प्रयास लगातार जारी
युवा जल संरक्षण समिति द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया गया
मुरादनगर। बुधवार को समिति ने टंकी रोड, गांधी कॉलोनी व जलालपुर रोड पर लगभग 12 परिवारों को राशन वितरित किया। समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा ने बताया के लॉक डाउन की अवधि बढ़ने का ज्ञात होते ही समिति ने उसी अनुरूप योजनाएं तैयार कर लक्ष्य बनाया है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार मुसीबत की इस घड़ी में भूखा ना रहे।
दायित्व सचिन शर्मा, अभिषेक अरोड़ा, नवीन सिंघल, मोहित शर्मा और शिवम सचदेवा ने संभाला। साथ ही समिति की महिला सदस्य पायल शर्मा एवं श्वेता शर्मा ने घर पर ही मास्क तैयार करके राशन वितरण करने वाले सदस्यों को भेंट किए।
राशन वितरण के समय मोहित शर्मा ने सभी परिवारों से बातचीत की व उन्हें आश्वासन दिया के जैसे लोक डाउन की अवधि बढ़ी है उसी अनुरूप समिति ने आप लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, उसकी योजना पहले ही बना ली है। इसमें आपके सहयोग की आवश्यकता है आप सभी अपने घर पर रहे और निश्चिंत रहें।
Comments
Post a Comment