5 बच्चों सहित महिला को घर में छोड़ परिवार के 11 सदस्यों को ले गई स्वास्थ विभाग की टीम

 


5 बच्चों सहित महिला को घर में छोड़ परिवार के 11 सदस्यों को ले गई स्वास्थ विभाग की टीम


 


मुरादनगर। पुलिसकर्मी के पुत्र की पत्नी को कोरना पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के 11 सदस्यों को प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जांच इलाज के लिए भेज दिया है। प्रशासन की टीम ने 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों व एक महिला को घर में ही सावधानी के साथ एकांतवास के निर्देश दिए हैं। नगर की एक कॉलोनी में रहने वाले पुलिसकर्मी के पुत्र वधू गर्भवती है। वह अपनी सामान्य जांच के लिए अस्पताल गई थी जहां उसे कोरोना जांच के लिए कहा गया। उसका परीक्षण होने पर उसे पॉजिटिव बताते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे परिवार के बारे में जानकारी करते हुए महिला में रोग आने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में बाजार दुकान खोलने के बारे में विशेष दिशा निर्देश मिल रहे हैं। प्रशासन द्वारा 25 मई से समस्त व्यापारिक संस्थान सावधानी के साथ खोलने की घोषणा की गई है लेकिन अभी तक किसी मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित