भाजपा सरकार कोरोनावायरस में पूरी तरह विफल - नवाब सिंह सोनी

भाजपा सरकार कोरोनावायरस में पूरी तरह विफल - नवाब सिंह सोनी



मुरादनगर।  कोरोना महामारी में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। लोगों के रोजगार छिन गए। मजदूर और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। लेकिन ऐसे लोगों को भाजपा सरकार किसी तरह की मदद नहीं पहुंचा सकी है। यह बातें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह सोनी ने कहते हुए बताया कि दिल्ली में बहुत बड़ी संख्या में संक्रमित लोग मिले। लॉक डाउन के कारण व्यापारियों के व्यापार मजदूरों के काम समाप्त हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। केंद्र में भी वही सत्तासीन है। दिल्ली सरकार ने बेरोजगार हुए लोगों उनके परिवारों को समुचित मदद पहुंचाई है। उत्तर प्रदेश में लोगों के पास सरकारी मदद के नाम पर कुछ भी नहीं पहुंचा है। सामाजिक व अन्य संस्थाएं लोगों की मदद कर रही हैं लेकिन बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। मजबूर मजदूर सड़क पर भटक रहा है। सत्ताधारी लोगों को दिशा निर्देश दे रहे हैं लेकिन उनके सुख-दुख में शामिल हो उन्हें उचित स्थान पर पहुंचाया जाए, ऐसे कोई प्रयास होते हुए नहीं दिख रहे। सोनी ने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग इस महामारी से प्रभावित हुआ है। जिसे यह रोग नहीं लगा उनके रोजगार खत्म हो रहे हैं। लोगों के पास खाने तक के साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए जिनसे आम जनता को राहत मिले। लॉक डाउन सुरक्षा सावधानी आवश्यक हैं लेकिन जिंदा रहने के लिए खाना भी जरूरी है। 


सरकार लाठी के दम पर सड़कों पर भटक रहे मजदूरों से चाहती है कि वह कतार बद्ध खड़े रहे। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कराए जाने के साथ लोगों को जीवन चलाए रखने के लिए भी साधन चाहिए। सरकार को पहले इस महामारी से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के ठोस इंतजाम करने चाहिए। लाठी के डर से पेट की भूख शांत नहीं होती। हम लोगों को जिंदा रखने के लिए कानून व्यवस्था बनाना चाहते हैं। उनको घरों में भूखे नहीं रहने देंगे। उन्होंने मांग की समाज के किसान मजदूर व्यापारी सभी अंगों को इस तालाबंदी से नुकसान हुआ है। सरकार को ऐसे वर्गों से संबंधित लोगों को भी आवश्यक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित