चौधरी चरण सिंह ने दबे कुचले लोगों के उत्थान का कार्य किया - विजय गौड़

चौधरी चरण सिंह ने दबे कुचले लोगों के उत्थान का कार्य किया - विजय गौड़



मुरादनगर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने हमेशा समाज के दबे कुचले पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए कार्य किए। यह गाजियाबाद के लिए सौभाग्य की बात है कि चौधरी चरण सिंह ने अपनी वकालत शुरू कर गाजियाबाद न्यायालय का बहुत बड़ा कार्यकाल उनके जीवन के सानिध्य में रहा। यह बातें बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव विजय गौड़ ने यहां चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहीं। 


उन्होंने कहा की चौधरी चरण सिंह एक किसान से प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे थे। लेकिन कोई विरोधी दल भी कभी उन पर अनर्गल आरोप नहीं लगा पाया था। वह देश के रत्न थे। सरकार को भी उन्हें भारत रत्न घोषित करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी, एडवोकेट विश्वास त्यागी, मनोज गुप्ता, उमरदीन, शमशाद अली, कुंवर अय्यूब अली, चौधरी चंद्रवीर सिंह, एडवोकेट कपिल त्यागी, रमेश यादव, ब्रह्मदेव त्यागी, विनोद चौहान समेत काफी अधिवक्ता गण ने चौधरी साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित