ग्रीष्म अवकाश में भी जारी रहेगी छात्रों की पढ़ाई - यतेश्वर त्यागी 

ग्रीष्म अवकाश में भी जारी रहेगी छात्रों की पढ़ाई - यतेश्वर त्यागी 



मुरादनगर। छात्र-छात्राएं 30 जून तक ऑनलाइन पढ़ाई करते रहेंगे। लॉक डाउन के दौरान जितने शिक्षण कार्य में व्यवधान हुआ है उसे ग्रीष्म अवकाश में पूरा कराया जाएगा। उसके लिए कॉलेज के द्वारा एक हेल्प डेस्क प्रारंभ की जाएगी जिस पर समस्त विषयों के अध्यापक छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का हल करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आयुध निर्माणी स्थिति गवर्नमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यतेश्वर त्यागी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद से कक्षा 1 से 8 तक ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश मिले हुए हैं। उन्हीं के अनुसार इस वर्ग के छात्र छात्राओं को स्कूल क्लास की तरह ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं। कक्षा 8 से इंटरमीडिएट के छात्रों के बारे में अभी विभाग से कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। 


उन्होंने बताया कि सत्र जून अपने समय तक चलेगा जिसमें ऑनलाइन छात्रों को शिक्षण कार्य कराया जाएगा। त्यागी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश जून के अंत में हो जाता है लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश के बारे में अभी शिक्षा विभाग की ओर से कोई दिशानिर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसे आदेश होंगे उसी के आधार पर कॉलेज में गर्मी की छुट्टी घोषित की जाएगी। 


प्रधानाचार्य ने बताया कि लॉक डाउन के कारण छात्रों का शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए छुट्टियों के दौरान कॉलेज की ओर से एक हेल्पलाइन छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे वह किसी भी समय अपने विषयों से जुड़े प्रश्नों का हल अध्यापकों से समझ सकेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा परिषद द्वारा कराई गई ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था के उत्साहजनक नतीजे आए हैं। छात्र छात्राओं को समय के अनुसार संबंधित विषय की पाठ सामग्री आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं और यह प्रयास किया जा रहा है कि समर वेकेशन में छात्र-छात्राएं पढ़ाई का लगातार अभ्यास करते रहें।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित