हमे मिलकर कसम खानी चाहिए जबतक कोरोना महामारी है अपनी नमाज घरो पर अदा करेंगे - महताब पठान कांग्रेस नेता 

हमे मिलकर कसम खानी चाहिए जबतक कोरोना महामारी है अपनी नमाज घरो पर अदा करेंगे - महताब पठान कांग्रेस नेता 



मुरादनगरईद की नमाज घरों पर ही अदा करें क्योंकि यह समय जज्बाती होने का नहीं है बल्कि समझदारी दिखाने का है। हमें मिलकर कोरोना महामारी को खत्म करना है और खत्म करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका है समाजिक दूरी बनाना और खास बात यह है हमारे उलेमाओं ने भी साफ साफ कह दिया है कि ईद की नमाज घर के चार आदमीयों में से एक इमाम बन जाए। नमाज अदा हो जाएगी और सवाब भी कम नहीं होगा। 


कांग्रेस नेता मेहता पठान ने सभी मुस्लिमों से गुजारिश की है कि ईद वाले दिन अपने घरों से ना निकले और किसी से हाथ न मिलाएं और गले ना मिले। एक दुसरे के घरों में जाने से बचें। बल्कि ईद के दिन अपने मुल्क और मुल्क वालों के लिए दुआ करें और अपने आसपास के गरीबों की मदद करें। अगर हम समाजिक दूरी बनाने में कामयाब हो गए तो इन्शाअल्लाह बकरीद की नमाज ईदगाह में होगी। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित