लोक डाउन के एक माह बाद तक भरण-पोषण की जिम्मेदारी लेंगे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता - प्रशांत गुप्ता

लोक डाउन के एक माह बाद तक भरण-पोषण की जिम्मेदारी लेंगे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता - प्रशांत गुप्ता

 


 

मुरादनगर। आज हिंदू युवा वाहिनी मुरादनगर के कार्यकर्ताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश अनुसार निर्देश दिए गए और सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया कि वह अपने वार्ड में कम से कम एक एक परिवार को गोद ले। उस परिवार के लोक डाउन तक और लोक डाउन के एक माह बाद तक भरण-पोषण की जिम्मेदारी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता लेंगे। आज सभी कार्यकर्ताओं को यह भी दिशा निर्देश दिया गया कि लोक डाउन के दौरान हर तरह की परेशानी का सामना हंसते हुए करें तथा अपने अड़ोस पड़ोस में कोई भी परेशानी में है तो उसे अपनी परेशानी समझ कर तुरंत उसका समाधान करें।


मुरादनगर में हिंदू युवा वाहिनी की 5 टीम काम कर रही है जिसकी कमान अलग-अलग कार्यकर्ता ने संभाल रखी है। जिसमें योगेंद्र चौधरी गरीब बस्तियों में जाकर पका हुआ भोजन वितरित कर रहे हैं। दीपक गोयल अपनी गाड़ी से गांव-गांव जाकर कच्चा राशन वितरित कर रहे हैं। दीपक गोयल के साथ सुभाष शर्मा बंदरों को भोजन वितरित कर रहे हैं। विकास त्यागी डॉक्टर सचिन सेन के साथ मिलकर शहर में कच्चा भोजन वितरित कर रहे हैं और शहर के बेजुबान जानवरों को रोज स्वयं प्रशांत गुप्ता भोजन खिला रहे हैं। हिंदू युवा वाहिनी का एक-एक कार्यकर्ता इस संकट काल के दौरान हर गरीब की हर संभव मदद करने को हर समय तैयार है। हमारा मानना है नर सेवा ही नारायण सेवा है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित