नहीं मिली शराब तो पिया सैनिटाइजर, 2 लोगों की मौत 

नहीं मिली शराब तो पिया सैनिटाइजर, 2 लोगों की मौत 



मोदीनगर। दो लोगो की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुछ लोगों ने शराब ने मिलने पर सैनिटाइजर शराब की तरह पी लिया जिससे दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोदीनगर क्षेत्र के बखरवा ग्राम में 3 व्यक्ति शराब के आदी थे। अचानक ही उनकी हालत खराब होने लगी परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्होंने शराब की जगह सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर लिया था जिसके कारण इनकी मृत्यु हो गई। बताते चलें बखरवा ग्राम के निवासी मंगत उम्र 62 वर्ष एवं पाली आयु 60 वर्ष विपिन 28 वर्ष यह शराब के आदी थे। lockdown के चलते शराब की सभी दुकानों को बंद किया गया है। शराब कहीं पर भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसी के चलते ग्राम वासियों के मुताबिक इन दोनों ने सैनिटाइजर पी लिया। सैनिटाइजर अधिक पीने के कारण इन दोनों की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, एसपी देहात नीरज जादौन, उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह, तहसीलदार उमाकांत तिवारी आदि मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी रफीक अहमद ने बताया कि दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती युवक के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित