पुरानी नाली पर नई ईंट गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल

पुरानी नाली पर नई ईंट गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल



मुरादनगर। सरकारी कार्यों में कब क्या होने लग जाए कहा नहीं जा सकता। पुरानी नाली में नगर पालिका द्वारा नई ईंट लगाना लोगों के गले नहीं उतर रहा। यहां तक कि नाली में लगाई जा रही ईंटों की गुणवत्ता पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। नगर की उखलारसी में नाली पर ईंट लगाने का कार्य किया जा रहा है। वह नाली पहले से ही पक्की बनी हुई है जिसका तल वह अन्य हिस्से पहले से ही सीमेंटेड बने हुए हैं। उसी नाली में तल व बराबर वाले भागों में नई ईंट लगाई जा रही है। पुरानी पक्की नाली पर नई ईंट लगाया जाना लोगों की समझ में नहीं आ रहा कि पुरानी नाली में आखिर नई ईट क्यों लगाई जा रही हैं? 


लोगों का कहना है कि नाली काफी दिन पहले बनी हुई है जोकि पक्की है, उसी में नई ईंट लगाई जा रही हैं। पुरानी नाली को कुछ नई ईंट लगाकर नया बनाया जा रहा है और यदि नाले को ऊंचा करने के लिए कुछ नई ईंट लगाई जा रही हैं लेकिन उनकी गुणवत्ता भी संदिग्ध है। लोगों का कहना है कि मजदूरों द्वारा ईंट इधर उधर रखने में ही टूटकर चूरा हो रही हैं। ऐसे में यहां लगाई जा रही ईंटें कितने दिन चलेंगी यह भी नहीं कहा जा सकता। 


इस बारे में नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बतलाता रहा। लोगों ने बताया कि मौके पर काम कर रहे मजदूर भी इस बारे में कुछ नहीं बता पाए। उन्हें जितना कार्य बताया जा रहा है वह उतना कर रहे हैं। 


इस बारे में नगर पालिका परिषद के वार्ड 4 के सभासद दिनेश कुमार का कहना है कि उनके वार्ड में नगर पालिका क्या कार्य कैसे करा रही है उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है। 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित